विकास यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्री ने किया मंथन, सभाकक्ष का किया लोकार्पण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कटनी विकास यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्री ने किया मंथन, सभाकक्ष का किया लोकार्पण

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कलेक्ट्रेट में नवनिर्मित 2 करोड़ की लागत से सभा कक्ष का लोकापर्ण किया। इसके बाद विकास यात्रा को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें इन्होंने कहा कि संत रविदास की जयंती 5 फ रवरी से जिले में विकास यात्रा का क्रम आरंभ होगा। संत रविदास को नमन कर विकास यात्रा शुरू की जाएगी। विकास यात्रा का उद्देश्य जन,कल्याण और सुराज के लक्ष्य को प्राप्त करना है। विधायक संदीप जायसवाल,संजय पाठक,प्रणय प्रभात पाण्डेय, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही।

लगेंगे शिविर, आयोजित होंगे सम्मेलन

विकास यात्रा को प्रभावी बनाने की प्राथमिकता इन्होंने गिनाई और कहा कि इस दौरान शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभ पाने इससे वंचित रहे हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान करने के साथ उनसे संवाद के लिए गांव या ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य शिविर, हितग्राही सम्मेलन, भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रम, भजन संध्या, चौपाल आयोजित होंगे। साथ ही विकास यात्रा के दौरान शासन की विकास गतिविधियों और जन कल्याणकारी कार्यों का लाभ जनता को निश्चित समय-सीमा में बिना किसी परेशानी की मिले यह सुनिश्चित किया जाए।

यात्रा में मिलने वाली जन समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विकास यात्रा में अवश्य बुलाना सुनिश्चित करें। जिले के उत्कृष्ट कार्यों के प्रचार तथा अन्य स्थानों पर उनके अनुकरण को प्रोत्साहित किया जाए। शिक्षण संस्थाओं, छात्रावास,आंगनबाड़ी, विद्युत और पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के रेस्टोरेंट के कार्यों का भी विकास यात्रा में निरीक्षण किया जाएगा। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीण्ईण्ओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि शहडोल पद्मेश गौतम, सांसद प्रतिनिधि खजुराहो विकास द्वेदी ,आयुक्त नगर निगम सत्येन्द्र सिंह धाकरे व जिले विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।

 

Created On :   4 Feb 2023 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story