चुनाव में घोड़ा पांच हजार का, कुर्सी पड़ेगी सात रुपए की

The horse is worth five thousand in the election, the chair will cost seven rupees
चुनाव में घोड़ा पांच हजार का, कुर्सी पड़ेगी सात रुपए की
सिवनी चुनाव में घोड़ा पांच हजार का, कुर्सी पड़ेगी सात रुपए की

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिला निर्वाचन की टीम ने प्रत्याशियों द्वारा किए जाने खर्चे की न्यूनतम दरें निर्धारित कर दी हैं। तैयार की गई सूची में प्रत्येक उस चीज की दरें दर्शाई गई हैं, जिनका उपयोग चुनाव प्रचार के दौरान अभ्यर्थी द्वारा किया जा सकता है। सोमवार दोपहर से प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे की गणना शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में एक्सपेंडीचर मानीटरिंग सेल द्वारा जिसमें स्थानीय निर्वाचन में निर्वाचन व्यय लेखा के लिए दर सूची जारी की गई है, जिसमें टेंट एवं शामियाना, स्टेशनरी, प्रिटिंग, लेखन एवं कम्प्यूटर सामग्री, वाहन व्यवस्था, होर्डिंग, पोस्टर, बैनर एवं सामुदायिक भवन की दर, रेडियो-एफ एम, अखबार, टीवी चैनल विज्ञापन की दरें, खाद्य सामग्री, विद्युत साज-सज्जा, माइक, लाइट व साउंड, होटल, लॉज, विश्राम गृह व चुनाव प्रचार सामग्री की दरें निर्धारित कर दी गई हैं।
सात रुपए की है एक कुर्सी  
एक्सपेंडीचर मानीटरिंग सेल की ओर से जारी सूची के  अनुसार फ ाइबर की कुर्सी का प्रतिदिन का किराया छह रूपए, फ ोम वाली कुर्सी का सात रुपए,  लोहे वाली कुर्सी का पांच रुपए तय किया गया है। कुर्सी कवर का डेढ़ रुपए अलग से जोड़ा जाएगा। इसी तरह से दो लोगों के बैठने योग्य सोफे का किराया 20० और तीन लोगों के बैठने योग्य सोफे का 225 रुपए है। इसी तरह से गद्दा, रजाई-चादर, तकिया, मसनद, पंखा, पलंग, तखत आदि की दरें भी तय की गई हैं। फ्लेक्स बैनर का रेट आठ रुपए प्रति वर्ग फु ट, कपड़ा बैनर छह और फ्रे म सहित फ्लैक्स की माप 2२ रुपए प्रति वर्ग फु ट के अनुसार की जाएगी।
बैंड बाजे के रेट 20 हजार रुपए
इसी प्रकार 16 व्यक्तियों के साथ साउंड सिस्टम सहित दो घंटे के बैंड का किराया बीस हजार रुपए, छह व्यक्तियों के साथ ढोल शहनाई का आठ हजार रुपए है। इसी प्रकार घोड़ों के दाम दो घंटे के लिए पांच हजार रुपए और बग्घी के आठ हजार रुपए तय किए गए हैं।  
डेढ सौ रुपए का पड़ेगा खाना
खाद्य सामग्री की बात करें तो स्पेशल चाय-काफ ी का रेट १० रुपए, समोसा-आलूबंडा-भाजीबड़ा, पोहा जलेबी का दस रुपए, शाकाहारी भोजन प्रति बॉक्स 150 रुपए, छह पुड़ी-सब्जी 30 रुपए के हिसाब से खाते में जोड़ी जाएगी।
होटल-लॉज के बिल भी तय
डिलक्स होटल की दरें 375 सिंगल रुम, डबल बैड का 550 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है। इसी प्रकार चार सौ से लेकर आठ सौ रुपए एसी, सुपर डिलक्स के रुम का किराया तय किया गया है।

Created On :   29 Jun 2022 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story