टेक्नीशियनों की चिकित्सा के क्षेत्र में है महत्वपूर्ण भूमिका
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। चिकित्सा के क्षेत्र में टेक्नीशियनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उक्त विचार विषय विशेषज्ञों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के न्यू एकेडमिक ब्लॉक में चल रही दो दिवसीय टेक्नोक्रेट कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन साझा किए। कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग, जबलपुर पैथोलॉजिस्ट एसो. एवं सीएएचओ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस तीसरी टेक्नोक्रेट कॉन्फ्रेंस में रविवार को 15 व्याख्यान हुए, जिसमें 400 से अधिक डेलिगेट्स ने पैथोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल कीं। इस दौरान रिटायर्ड टेक्नीशियनों का सम्मान विभागाध्यक्ष डॉ. संजय तोतड़े, पूर्व कुलपति डॉ. डीपी लोकवानी एवं डॉ. अपर्णा जयराम द्वारा किया गया। कॉन्फ्रेंस मंे पैथोलॉजी के ऑटोमेशन एवं आधुनिकीकरण को स्टॉल्स के माध्यम से डिस्प्ले किया गया। पैथोलॉजी से संबंधित विभिन्न जाँचों एवं जाँचों को करते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जाना। कॉन्फ्रेंस में डॉ. राजेश महोबिया, डॉ. ओपी भार्गव, डॉ. भगवान सिंह यादव, डॉ. भरत पुनासे, काॅन्फ्रेंस अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, डॉ. शिशिर चनपुरिया, साहिल सिद्दिकी, रमेश उपाध्याय, दिलीप श्रीवास्तव, ब्रजेश बर्मन आदि मौजूद रहे।
Created On :   27 Feb 2023 2:40 PM IST