- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इंटरनल एक्जाम में 125 विद्यार्थियों...
इंटरनल एक्जाम में 125 विद्यार्थियों को फेल करने वाले शिक्षक को माना दोषी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीए के 125 विद्यार्थियों को इंटरनल परीक्षा में फेल करने वाले शिक्षक मिलिंद साठे को सावनेर के हरिभाऊ आदमने कॉलेज की शिकायत निवारण समिति ने दोषी करार दिया है। दामोदर पराते की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि शिक्षक ने जानबूझ कर पैसे वसूलने की दृष्टि से विद्यार्थियों पर दबाव डाला और उन्हें अनुपस्थित दर्शाया। समिति ने विद्यार्थियों को इंटरनल अंक देने की सिफारिश की है। कॉलेज ने यह रिपोर्ट नागपुर यूनिवर्सिटी की ग्रीवियंस कमेटी को सौंप दिया है। समिति ने इस पर हाल ही में सुनवाई की है। सभी पक्षों को सुनने के बाद समिति ने अपना निर्णय सुरक्षित रखा है। जल्द ही यूनिवर्सिटी की ग्रीवियंस कमेटी इस प्रकरण में अपना फैसला सुनाएगी।
पैसे मांगने के आरोप
नागपुर यूनिवर्सिटी द्वारा अगस्त में घोषित बीए के नतीजों में सावनेर के हरिभाऊ आदमने कॉलेज के करीब 125 विद्यार्थी फेल हो गए थे। विद्यार्थियों को मराठी विषय के शिक्षक ने इंटरनल नंबर नहीं दिए, उन्हें सीधे अनुपस्थित दिखाया गया। विद्यार्थियों ने इस संबंध में शिक्षक मिलिंद साठे के खिलाफ विश्वविद्यालय की ग्रीवियंस कमेटी को शिकायत की थी, जिसमें विद्यार्थियों ने साठे पर पैसे मांगने के आरोप लगाए थे।
5 डीलरों से वसूला 25 करोड़ जीएसटी
पिछले माह में जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी हाई-एंड कारों और हार्ले डेविडसन और कावासाकी जैसे हाई-एंड मोटरबाइकों की आपूर्ति में लगे शहर के 5 प्रमुख डीलरों पर डीजीजीआई, जोनल यूनिट, नागपुर ने बड़ी कार्रवाई कर 25.04 करोड़ रुपए के ब्याज के साथ 28.47 लाख रुपए जीएसटी की वसूली की है। सूत्रों के अनुसार यह पांचो डीलर ग्राहकों से जीएसटी वसूल रहे थे, लेकिन जमा नहीं कर रहे थे, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया था। मे. आनंद टेक्नो मार्केटिंग (पी) लिमिटेड (जगुआर डीलर) से 15.44 करोड़ रुपए, मे. मंथन मोटर्स प्रा.लि. (बीएमडब्ल्यू डीलर) से 2.34 करोड़, मे. स्टार बाइक्स (कावासाकी डीलर) से 27.74 लाख रुपए, मे. लीजेंड बाइक एलएलपी (हार्ले डेविडसन डीलर) से 5.77 लाख रुपए और मे. आनंद माइन टूल्स (पी) लिमिटेड (जगुआर डीलर) से 6.91 करोड़ रुपए जीएसटी वसूला गया।
Created On :   26 Sept 2019 7:05 AM GMT