Nagpur News: महावितरण पर प्रीपेड मीटर लगाने संबंधी जानकारी छिपाने का आरोप

महावितरण पर प्रीपेड मीटर लगाने संबंधी जानकारी छिपाने का आरोप
  • सूचना के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन - कोलारकर
  • जो जानकारी नहीं मांगी वह दी गई

Nagpur News आरटीआई एक्टिविस्ट अभय कोलारकर ने महावितरण पर प्रीपेड मीटर लगाने संबंधी जानकारी छिपाने का आरोप महावितरण पर लगाया है। उनका दावा है कि घरों में लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर संबंधी जानकारी आरटीआई के तहत मांगी गई थी। महावितरण ने जानकारी नहीं दी। यह सूचना के अधिकार कानून का उल्लंघन है।

यह जानकारी मांगी थी : आरटीआई एक्टिविस्ट अभय कोलाaरकर ने महावितरण नागपुर के मुख्य अभियंता से जानकारी मांगी थी। मीटर लगाने का काम सौंपे गए एजेंसी का नाम, उसे सौंपे गए कार्य, मीटर बदलने की प्रक्रिया, उपभोक्ता को पूर्व सूचना दिए बिना मीटर बदलने का अधिकार होने पर संबंधित पत्र की प्रति, महावितरण ने एजेंसी के कर्मियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराए हैं या नहीं, इस संबंध में नियमों की प्रति और यदि मीटर को जबर्दस्ती बदलने का आदेश है तो संबंधित सरकारी आदेश की प्रति मांगी गई थी।

उन्होंने कहा कि महावितरण मुंबई द्वारा मेसर्स मांटे कार्लो लिमिटेड अहमदाबाद को 7 अगस्त 2023 को भेजे गए अवार्ड पत्र की प्रति, उसके साथ संलग्न 1064 पृष्ठों में से पृष्ठ 165 से 183 की प्रतियां संलग्न करके भेजी गई हैं। जरूरी जानकारी नहीं दी और जो जानकारी नहीं मांगी वह दी गई है।

Created On :   15 April 2025 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story