अचानक बस स्टेंड पहुंची पुलिस, मची अफरातफरी चुनाव और रुटीन गश्ती में पहुंची पुलिस

Suddenly the police reached the bus stand, there was chaos in the election and the police reached in routine patrol
अचानक बस स्टेंड पहुंची पुलिस, मची अफरातफरी चुनाव और रुटीन गश्ती में पहुंची पुलिस
 सिवनी अचानक बस स्टेंड पहुंची पुलिस, मची अफरातफरी चुनाव और रुटीन गश्ती में पहुंची पुलिस

डिजिटल डेस्क,  सिवनी । मंगलवार की शाम को स्थानीय सरकारी बस स्टेंड में उस वक्त अफरातफरी के से हालात बन गए जिस समय बड़ी संख्या में कोतवाली पुलिस के जवान थाना प्रभारी महादेव प्रसाद नागौतिया के नेतृत्व में पहुंचे। पुलिस ने स्टेंड में मौजूद संदिग्धों से पूछताछ की। इसके अलावा कई अन्य स्थानों में भी पुलिस पहुंची।
कैसे बैठे हो बेमतलब
मंगलवार की शाम को शहर के सरकारी और प्राइवेट बस स्टेंड में पुलिस के जवान बड़ी संख्या में दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने बस स्टेंड में बेमतलब बैठे और संदिग्ध नजर आ रहे लोगों से पूछताछ की। जो संदिग्ध सही तरीके से उत्तर नहीं दे पाए उन्हें कोतवाली पूछताछ के लिए ले जाया गया। थाना प्रभारी नागौतिया खुद इस अभियान की अगुआई कर रहे थे। पुलिसकर्मियों में महिला पुलिस भी शामिल थीं।
जारी रहेगा अभियान
थाना प्रभारी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर इन दिनों शहर के होटल, बस स्टेंड जैसे सार्वजनिक स्थानों में निगरानी की जा रही है। वहीं यह अभियान आने वाले दिनों में भी पूरे शहर में जारी रहेगा। शहर के सुनसान इलाकों, खाली प्लाटों आदि में शाम होते ही असामाजिक तत्वों के जमावड़े की खबरें सामने आती रही हैं। इसके साथ ही शहर नशेडिय़ों और नशा तस्करों के लिए भी एक बड़ा अड्डा बन गया है। हाल में ही छपारा पुलिस ने शहर के तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था।
दूसरे थाना क्षेत्रों में भी बढ़ी चौकसी
जिले में जारी त्रि स्तरीय पंचायत और निकाय चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के मद्देनजर थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सार्वजनिक स्थानों में निगरानी बढ़ा दी गई है। बाहर से आने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

Created On :   29 Jun 2022 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story