पुरानी थोक सब्जी मंडी की सात दुकाने अचानक ढही, बड़ा नुकसान
डिजिटल डेस्क,सिवनी। नगरपालिका के ठीक बाजू में स्थित पुरानी थोक सब्जी मंडी की सात दुकाने शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे अचानक ढह गई ।सुबह जब लोग निकले तो देखा कि दुकान है गिरी हैं। तब नगर पालिका और पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन दुकानों में रखा सामान नष्ट हो गया। दुकानदारों को जैसे ही पता लगा तो भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थोक सब्जी मंडी दूसरी जगह शिफ्ट होने के बाद दुकानें खाली थी। जिन सब्जी दुकानदारों ने लीज की जमीन पर दुकानें बनाई थी उन्हें बेच दिया। यहां पर अलग-अलग दुकानें संचालित हो रही है। शुक्रवार को लक्ष्मण दास गेहानि, गोपाल बंदेवार, नूर मोहम्मद, पप्पू चौरसिया,नीरज बन्देवार की दुकानें ढह गई।
तालाब के किनारे कॉलम डालकर बनी थी दुकाने
जो दुकाने लीज पर बनी है वे बुधवारी तालाब के किनारे कॉलम डालकर बनाई गई है। हालांकि जानकारी यह भी है कि लीज की अवधि भी खत्म हो गई थी और दुकानों के जर्जर स्थिति की बात भी कही गई थी।
जिस स्थान की दुकानें ढही हैं अब आगे की दुकानदार दुकानों पर भी खतरा बना हुआ है ।कुछ दुकानें तो झुक दी गई है और दरारें आ गई है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कभी भी ये दुकाने गिर सकती है।झुकी हुई दुकानों का सामान निकाला जा रहा है। एक चाय की दुकान ढहने से उसमे तीन गैस सिलेंडर भी दबे हैं। सिलेंडर लीक होने से गैस फैल रही है। सिलेंडर ब्लास्ट का खतरा बना हुआ है।
Created On :   15 July 2022 4:26 PM IST