Mumbai News: गणेश उत्सव तक मुंबई से कोकण तक लोगों को मिल सकता है वाटर टैक्सी का तोहफा

गणेश उत्सव तक मुंबई से कोकण तक लोगों को मिल सकता है वाटर टैक्सी का तोहफा
  • मझगांव डॉक से रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के लिए शुरू हो सकती है वाटर टैक्सी
  • डीपीआर हुआ तैयार

Mumbai News. राज्य के लोगों का मुंबई से कोकण तक का सफर आरामदायक होने जा रहा है। राज्य के बंदरगाह विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इसी साल गणेश उत्सव से पहले मुंबई के मझगांव डॉक से मालवण तक वाटर टैक्सी शुरू करने की राज्य सरकार की योजना है। इस वाटर टैक्सी को रो-रो सेवा का नाम दिया जाएगा। सड़क मार्ग से मुंबई से मालवण जाने में 10 से 12 घंटे का समय लगता है, लेकिन वाटर टैक्सी से यात्रा का समय घटकर करीब 5 घंटे तक रह जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इस परियोजना के लिए रत्नागिरी, विजयदुर्ग और मालवण में जेट्टी जैसे बुनियादी ढांचों पर कार्य काफी पहले से ही शुरू हो चुका है।

राज्य के बंदरगाह विभाग के एक अधिकारी ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि ऐसा नहीं है कि वाटर टैक्सी की शुरुआत मुंबई एमएमआर क्षेत्र से होगी। मालवण के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिले इसकी योजना भी बन चुकी है। इस अधिकारी ने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पहले ही तैयार हो चुकी है और इस पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ परामर्श चल रहा है। इस योजना के लिए रत्नागिरी, विजयदुर्ग और रत्नागिरी जेट्टी पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पहली सेवा गणेश उत्सव से ठीक पहले शुरू हो सकती है। मुंबई के मझगांव डॉक से मालवण तक शुरू होने वाली इस सेवा के जरिए यात्री आधे से भी कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे।

ट्रैफिक से बचने की है मुहिम

सूत्रों का कहना है कि वाटर टैक्सी योजना को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना माना जा रहा है। कुछ दिनों पहले कोच्चि जल मेट्रो परियोजना के एक प्रतिनिधिमंडल ने बंदरगाह विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद वाटर टैक्सी परियोजना पर काम शुरू हुआ है। मुंबई और आसपास के एमएमआर क्षेत्र में वाटर टैक्सी के लिए 8 से 9 जगह की पहचान की गई है। जहां पर जेट्टी का निर्माण किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में वाटर टैक्सी परियोजना की कल्पना की गई है, उनमें मुंबई, ठाणे, रायगड़, पालघर और कोकण के नागरिकों को लाभ होगा। सरकार ने अभी तक जिन जगहों को जेट्टी के लिए चिन्हित किया है उसमें पहले फेज में 15 जेट्टी पर काम होगा, जबकि बाकी की जेट्टी पर दूसरे फेज में काम होगा।

इन रूट को मिली हरी झंडी?

मीरा-भायंदर-वसई-गैमुख नागले

बोरीवली-नरीमन पॉइंट

बेलापुर-गेटवे-मांडवा

कल्याण-मुंब्रा-मुलुंड-ऐरोली-वाशी-गेटवे

मीरा-भायंदर वसई- बोरीवली-नरीमन पॉइंट

Created On :   28 April 2025 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story