कांबले की हत्या मामले को लेकर विरोध सभा
डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले के जऊलका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले ग्राम बोराला (एरंडा) के गरीब परिवार के उपसरपंच विश्वास श्रीपत कांबले के अपहरण और हत्या मामले की जानकारी मिलने पर पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रा. जोगेंद्र कवाडे ने बोराला पहुंचकर पीड़ित कांबले परिवार को भेंट देकर दिलासा दिया । भेंट के दौरान प्रा. जोगेंद्र कवाडे ने मृतक विश्वास कांबले की पत्नी लिलाबाई कांबले, पुत्री पंचशीला लबडे और उसके बड़े भाई गोवर्धन कांबले, डि.के. कांबले के साथ चर्चा करते हुए उनसे हत्या की जानकारी प्राप्त की और कांबले परिवार को दिलासा दिया । बाद में बुद्ध विहार की ओर जाते समय प्रा. जोगेंद्र कवाडे ने गांव की छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया । तत्पश्चात बुद्ध विहार में तथागत बुद्ध, डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमाओं का पूजन करने के बाद निषेध सभा ली गई ।
प्रा. जोगेंद्र कवाडे ने इस क्रुर घटना का तीव्र शब्दाें में निषेध करते हुए हत्या करनेवाले गांव के गुंडों तथा इस घटना से सम्बंधित आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की दृष्टि से गृहमंत्रालय की ओर प्रयास किए जाने की बात कही ।
साथही गांव के सभी समाजजनों ने अत्याचारग्रस्त कांबले परिवार के साथ एकजुटता से खड़े रहकर उन्हें धीरज देने का आव्हान भी प्रा. कवाडे ने किया । इस अवसर पर प्रा. जोगेंद्र कवाडे के साथ पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश कार्याध्यक्ष चरणदास इंगोले, मराठवाडा प्रदेशाध्यक्ष गणेशराव पडघन, जिलाध्यक्ष दौलत हिवराले, सरकार इंगोले, मंगेश भगत, बुलढाणा जिला नेता कैलास नरवाडे, सुवर्णा वानखडे, रवि भगत, ग.ना. कांबले, राजेश्वर लबडे, दीपक हिवराले समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । निषेध सभा में मृतक विश्वास कांबले को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई ।
Created On :   27 Feb 2023 4:31 PM IST