- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्राचार्य को भारी पड़ी सोशल मीडिया...
प्राचार्य को भारी पड़ी सोशल मीडिया से दूरी, डीईओ ने दिया शोकॉज नोटिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सूचनाओं के आदान-प्रदान में इन दिनों सोशल मीडिया का अहम स्थान है। वहीं एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य ऐसे भी हैं, जो सोशल मीडिया को तवज्जो ही नहीं देते। सोशल मीडिया के जरिए माँगी जाने वाली जानकारी न देने को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने घाटपिपरिया हाई स्कूल के प्राचार्य को शोकॉज नोटिस भेजा है। उन्हें दो दिन में जवाब देने कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि प्राचार्य द्वारा न तो सोशल मीडिया का ग्रुप चैक किया जाता है और यदि चैक किया भी तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता। इसे अत्यंत खेद का विषय निरूपित करते हुए प्राचार्य को जवाब पेश करने कहा गया है।
दस प्राचार्यों को नोटिस
इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के दस स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है। नोटिस में कहा गया है कि विमर्श पोर्टल पर नामांकन संबंधी जानकारी प्राचार्यों द्वारा नहीं दर्ज कराई गई, जो काफी खेद का विषय है। हायर सेकेण्डरी स्कूल निगरी, हा.से. स्कूल गणेशगंज, हा.से. स्कूल बरगी बरखेड़ा, हाई स्कूल निरंदपुर, हा.से. स्कूल कटंगी, उत्कृष्ट स्कूल पाटन, हा.से. स्कूल बिजौरी, उत्कृष्ट विद्यालय सिहोरा, हा.से. स्कूल इमलईराजा और हाई स्कूल धनवाही के प्राचार्य को जारी नोटिस में जानकारी तत्काल अपलोड कराने और पूर्व में जानकारी न देने का जवाब पेश करने कहा गया है।
Created On :   25 Nov 2020 3:10 PM IST