- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मोबाइल पर खिला रहे थे क्रिकेट का...
Jabalpur News: मोबाइल पर खिला रहे थे क्रिकेट का सट्टा

Jabalpur News । कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पुलिस ने सदर गली नंबर-3 में घेराबंदी कर दो सटोरियों को पकड़ा। वे मोबाइल पर क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने सटोरियों के पास से 90 हजार 550 रुपए व 3 मोबाइल जब्त किए। पूछताछ में उन्हाेंने दो खाईबाजों के नाम बताए जिसके बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले जा रहे मैच में सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने सदर गली नंबर-3 मंे घेराबंदी कर मोबाइल पर सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को पकड़ा। पूछताछ करने पर उन्हाेंने अपना नाम यश राय निवासी सरकारी कुआं व पंकज कुमार बलेचा उर्फ प्रवीण निवासी नेपियर टाउन बताया। उनके मोबाइल चैक करने पर पता चला कि दोनों मोबाइल पर सट्टा खिला रहे थे। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मोहसिन, परेश, शानू, बंटू, हितेश, शुभम नामदेव और शिव सोनकर को वाट्सएप एप पर आईडी पासवर्ड भेजा था। इसी आईडी के जरिए वे मैच में हार-जीत पर दांव लगवा रहे थे। उन्होंने आईडी पर पूरा काम नेपियर टाउन निवासी कमल खत्री को पलटाने की बात कही। आरोपियों द्वारा जिन लोेगों के नाम बताए गए उनके कॉल आरोपियों के मोबाइल पर आ रहे थे, उस आधार पर सभी को आरोपी बनाया गया है।
Created On :   20 April 2025 10:46 PM IST