Jabalpur News: निवेश में मुनाफे का झांसा देकर लगाई साढ़े 30 लाख की चपत

निवेश में मुनाफे का झांसा देकर लगाई साढ़े 30 लाख की चपत
गोराबाजार थाने में पीड़ित की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Jabalpur News । बिलहरी निवासी एक युवक को निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर व उसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर उसके दोस्त ने 30 लाख की चपत लगा दी। इसकी रिपोर्ट युवक ने गोराबाजार थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसे मासिक लाभ होने का झांसा देकर उसका क्रेडिट कार्ड लिया और धीरेे-धीरे करके 30 लाख 55 हजार 607 रुपए का लेन-देन किया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलहरी स्थित 91-एपीआर काॅलोनी निवासी श्रेयांस उपाध्याय उम्र 38 वर्ष द्वारा थाने में दी शिकायत में बताया गया कि वह ग्रेटर नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी मंे काम करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात कंपनी में कार्यरत राजर्षि बोस निवासी पश्चिम बंगाल से हुई थी। दोस्ती हाेने पर विभिन्न आॅनलाइन आॅफर्स में इस्तेमाल करने के लिए उसका क्रेडिट कार्ड ले लिया। बिल बढ़ने पर श्रेयांस ने उससे बिल चुकाने की बात की तो उसने जल्द बिल जमा करने की बात कही। उसके बाद उसने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर मुनाफे का लालच देकर धीरे-धीरे रकम लेता रहा और उसके क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करता रहा। कुल रकम 30 लाख 55 हजार से अधिक होने पर श्रेयांस ने उसे ई-मेेल भेजे व संपर्क करने का प्रयास किया तो आरोपी उसे धमकाने लगा। पीड़ित की शिकायत की जांच कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Created On :   20 April 2025 10:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story