- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिस घर में रात रुकी उसी की बेटी को...
Jabalpur News: जिस घर में रात रुकी उसी की बेटी को ले भागी शातिर महिला

Jabalpur News । गोहलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनमोहन नगर में एक महिला द्वारा युवती को अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके शातिर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार त्रिमूर्ति नगर, मनमोहन नगर अस्पताल के समीप रहने वाले पुन्नू विश्वकर्मा ने जानकारी दर्ज कराई है कि नोहटा के समीप बरगुवां गांव में रहने वाली रेखा विश्वकर्मा 18 अप्रैल को उसके घर पर आई थी। चूंकि रेखा उसकी मौसी की लड़की है, इसलिए रात में वह उसके पास ही रुकी रही और पुन्नू की 18 वर्षीय बेटी प्रीति के साथ ही सोई थी। दूसरे दिन 19 अप्रैल को सुबह प्रीति बंगलों में काम करने के लिए घर से निकली तो रेखा भी उसके साथ चली गई। इसके बाद से अब तक दोनों वापस नहीं लौटीं। रेखा का मोबाइल भी बंद बता रहा है। पुन्नू ने संदेह व्यक्त किया है कि रेखा ने ब्रेनवॉश करके उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है और वह उसे कहीं बेच भी सकती है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर महिला को ट्रेस करके उसकी तलाश भी शुरू कर दी है।
Created On :   20 April 2025 10:44 PM IST