प्रधानमंत्री 19 फरवरी को विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे!

Prime Minister to address the convocation of Visva-Bharati on 19 February!
प्रधानमंत्री 19 फरवरी को विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे!
प्रधानमंत्री 19 फरवरी को विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे!

डिजिटल डेस्क | प्रधानमंत्री कार्यालय प्रधानमंत्री 19 फरवरी को विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी, 2021 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व-भारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और विश्व-भारती के कुलाधिसचिव (रेक्टर) श्री जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। समारोह के दौरान कुल 2,535 छात्र अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे।

विश्व-भारती के बारे में विश्व-भारती की स्थापना 1921 में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी। यह देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय है।

मई 1951 में संसद के एक अधिनियम के जरिये विश्व-भारती को केंद्रीय विश्वविद्यालय और "राष्ट्रीय महत्व का संस्थान" घोषित किया गया था।

इस विश्वविद्यालय ने गुरुदेव टैगोर द्वारा विकसित शिक्षाशास्त्र का अनुसरण किया।

हालांकि धीरे-धीरे यह उस प्रारूप में विकसित हुआ जिसमें कोई अन्य आधुनिक विश्वविद्यालय विकसित हुआ है।

प्रधानमंत्री इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।

Created On :   18 Feb 2021 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story