8 माह से लापता नाबालिग को पुणे से खोज लाई पुलिस
डिजिटल डेस्क,सतना। जैतवारा पुलिस ने 8 माह पहले लापता हुई नाबालिग को महाराष्ट्र के पुणे शहर से खोज निकाला है। टीआई सुरभि शर्मा ने बताया कि 30 मई 2022 को 17 वर्षीय लड़की घर में बिना बताए कहीं चली गई, जिसके परिजन की शिकायत पर धारा 363 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई, मगर कुछ पता नहीं चला। अलग-अलग जगह टीमों को भी रवाना किया गया, तो रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई, पर पुलिस टीम के हाथ खाली ही रहे। अंतत: फरवरी 2023 में मुस्कान अभियान के तहत नए सिरे से खोजबीन चालू की गई, जिसमें साइबर सेल का सहयोग लेकर सुराग जुटाए गए।
अंतत: लड़की के पुणे में होने की बात पता चली तो टीम को भेजकर उसे दस्तयाब कर लिया गया। रविवार को वापस लाकर न्यायालय में बयान कराए गए, जहां नाबालिग ने माता-पिता की डांट-फटकार से नाराज होकर घर से भाग जाने और मजदूरी कर जीवनयापन करने का खुलासा किया। आवश्यक कार्रवाई के पश्चात उसे परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई नेक सिंह, आरक्षक अमित दीक्षित, सुनीता साकेत और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक वीपेन्द्र मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।
48 घंटे में युवती की घर वापसी
वहीं बीते 9 फरवरी को घर से लापता हुई 18 वर्षीय युवती के परिजनों ने अगले दिन जैतवारा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई, जिस पर पुलिस टीम ने तेजी से खोजबीन शुरू कर 48 घंटे के अंदर रिश्तेदार के घर से दस्तयाब कर लिया। युवती ने मां की डांट-फटकार से गुस्सा होकर मामा के घर चले जाने का खुलासा किया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र शुक्ला और साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   14 Feb 2023 6:05 PM IST