शांतिपूर्ण चुनाव की कवायद, दो हजार पर कार्रवाई

Peaceful election exercise, action on two thousand
शांतिपूर्ण चुनाव की कवायद, दो हजार पर कार्रवाई
सिवनी शांतिपूर्ण चुनाव की कवायद, दो हजार पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, सिवनी। पंचायत चुनाव में मतदान की तारीख जैसे.जैसे नजदीक आ रही है पुलिस और प्रशासनिक अमला कसावट करता जा रहा है। जिले में लगभग दो हजार से अधिक ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है जिनका या तो आपराधिक रिकार्ड रहा है या बीते चुनावों के दौरान किसी तरह की घटना में वे लिप्त रहे हैं। इस बीच पुलिस ने ११०० के लगभग श लाइसेंस जमा करा लिए हैं।
ये हो रही है कार्रवाई
जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद है। एएसपी एस के मरावी ने बताया कि जिले में आबकारी एक्ट के अबतक दो सैकड़ा मामले दर्ज किए गए हैं।  प्रतिबंधात्मक धाराओं १०७/१६ के तहत लगभग १५०० लोगों पर कार्रवाई की गई है। इसी तरह तीन सैकड़ा लोगों से बांड भराए गए हैं।  धारा ११० के तहत 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला बदर के लिए भी लिस्ट शॉर्ट आउट की जा रही है।
पंचायतें भी हो रही है शॉर्ट लिस्ट
एसएसपी मरावी ने बताया कि जिले की ऐसी पंचायतें चिन्हित कर ली गई हैं जहां प्रत्याशी व इनके समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है। अफ सरों ने सख्त हिदायत दी है कि अगर शांति भंग हुई और बांड उल्लंघन की कार्रवाई हुई तो सीधे जेल भेजा जाएगा।
छह सैकड़ा मांगा है बल
जहां एक ओर पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है वहीं भोपाल से चुनाव के सभी चरणों के लिए छह सैकड़ा का बल अतिरिक्त मांगा गया है। चुनावों के दौरान ये बल सभी स्थानों पर तैनात रहेगा। संभावना है कि 20 जून के बाद बल की उपलब्धता को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
इनका कहना है
चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष कराना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सख्त कदम उठाएं जाएंगे। यदि कहीं से भी नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसके मरावी, एएसपी सिवनी

Created On :   20 Jun 2022 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story