- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयुध कर्मी कोरोना की जंग में देंगे...
आयुध कर्मी कोरोना की जंग में देंगे दो दिनों की पगार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। देश के सुरक्षा इंतजामों में बेहद अहम किरदार अदा करने वाली आयुध निर्माणियों के कर्मचारी अब कोरोना की जंग में भी अपना विशेष योगदान देंगे। पता चला है कि निर्माणियों के सभी अधिकारी-कर्मचारी अपना दो दिनों का वेतन प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में जमा कराएँगे। आयुध नर्माणी बोर्ड ने इसके लिए सुझाव जारी कर दिए हैं। बोर्ड के चेयरमेन हरिमोहन ने कहा है कि संकट के हर दौर में निर्माणी और उनके कर्मचारियों ने साथ दिया है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्रमिक संगठनों ने आगे आकर अपनी इच्छा जताई और इसके लिए दिशा-निर्देश जारी करने की माँग भी की है। लिहाजा सभी निर्माणियों को इसके लिए व्यापक निर्देश दे दिए गए हैं। इधर बीपीएमएस खमरिया के राकेश शर्मा, राजेंद्र चडारिया, रूपेश पाठक, सतिन शर्मा और प्रेमलाल सेन का कहना है कि इससे कोरोना के खिलाफ छेड़ी गई जंग को मजबूती मिलेगी साथ ही पीडि़त परिवारों को सहायता भी हासिल हो सकेगी।
आयुध निर्माणी के महाप्रबंधकों को 5 करोड़ तक के अधिकार -
विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण लगाने के लिए सुरक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली आयुध फैक्ट्रियों के महाप्रबंधकों के वित्तीय अधिकारों में इजाफा किया गया है। जानकारी के अनुसार उपकरण, दवाएँ और चिकित्सा साधन के लिए आयुध निर्माणी बोर्ड में महाप्रबंधकों के अधिकारों में 10 गुना बढ़ोत्तरी की है। नतीजतन अब प्रत्येक महाप्रबंधक अपने संस्थान के अस्पताल में आवश्यक दवाओं और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 50 लाख रुपए तक की राशि का उपयोग कर सकेंगे।
Created On :   29 March 2020 6:02 PM IST