मुंबई-पुणे मार्ग पर एसटी ने घटाया बस किराया, ओला-उबर के वजह से लेना पड़ा फैसला

On the mumbai pune route bus fare reduced by st due to ola uber
मुंबई-पुणे मार्ग पर एसटी ने घटाया बस किराया, ओला-उबर के वजह से लेना पड़ा फैसला
मुंबई-पुणे मार्ग पर एसटी ने घटाया बस किराया, ओला-उबर के वजह से लेना पड़ा फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एप आधारित टैक्सी सेवा ओला और उबर का झटका राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की बस सेवा को लगा है। एसटी ने मुंबई-पुणे मार्ग पर चलने वाली शिवनेरी और अश्वमेध बस की टिकट दर में 80 से 120 रुपए की कटौती गई है। नई दरें 8 जुलाई से लागू होंगी।

बुधवार को एसटी महामंडल के अध्यक्ष व प्रदेश के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने यह घोषणा की। रावते ने बताया कि एसटी की शिवनेरी बस में सफर करने के लिए दादर से पुणे स्टेशन तक के लिए 520 रुपए के बजाय अब 440 रुपए किराया देना पड़ेगा। रावते ने कहा कि पिछले कुछ समय से मुंबई-पुणे मार्ग पर कम दर पर चलने वाले ओला और उबर जैसी टैक्सियों के कारण शिवनेरी बस में यात्रियों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से मुंबई-पुणे मार्ग पर शिवनेरी बस अंत्यत लोकप्रिय है। महाराष्ट्र के 7 अलग-अलग मार्गों पर शिवनेरी की 435 फेरियां चलती हैं। हर महीने में लगभग 1.50 लाख यात्री शिवनेरी में सफर करते हैं।

Created On :   4 July 2019 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story