नूटा के वाशिम जिला सम्मेलन को प्रतिसाद
डिजिटल डेस्क, वाशिम. स्थानीय श्री. रा.आ. महाविद्यालय में हालही में नुटा के जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नुटा के वाशिम जिलाध्यक्ष डा. सुभाष जाधव ने की नुटा संगठन अध्यक्ष डा. प्रवीण रघुवंशी, संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य डा. सुभाष गावंडे प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित थे । साथही डा. भगत व डा. आव्हाले भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे । महाराष्ट्र प्राध्यापक महासंघ के कार्यकारी मंडल की रविवार 8 मई 2022 को सम्पन्न हुई बैठक में मंजूर हुए ठहराव के अनुसार जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजन को लेकर निश्चित किया गया था, जिसके तहत वाशिम जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
संगठन की ओर से विविध मांगों को लेकर आंदोलन की शुरुआत की गई है जिसका यह 5वां चरण है । अपने प्रमुख मार्गदर्शन पर सम्बोधन में डा. प्रवीण रघुवंशी ने नुटा संगठन के स्थापना से लेकर आज तक के सभी संघर्षों का उल्लेख करते हुए यह संघर्ष आगे भी इसी प्रकार शुुरु रखने के लिए सभी की सहायता आवश्यक होने की बात कही । डा. सुभाष गावंडे ने नुटा संगठन के आंदोलन का महत्व विशद किया । कार्यक्रम अध्यक्ष डा. सुभाष जाधव ने 71 दिन की हड़ताल के विषय में विस्तृत जानकारी दी । सम्मेलन में नए सभासदाें ने नुटा संगठन का सभासदत्व स्वीकार किया । सम्मेलन के लिए वाशिम जिले के विविध महाविद्यालयाें के नुटा संगठन सदस्य बड़ी तादाद में उपस्थित थे । सूत्रसंचालन डा. धनविजय ने तो आभार प्रदर्शन डा. आव्हाले ने व्यक्त किया ।
Created On :   12 July 2022 3:39 PM IST