- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फ्लाई एश डेम टूटने से क्षति का...
फ्लाई एश डेम टूटने से क्षति का जायजा लेने पहुंची एनजीटी की टीम
डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह का फ्लाई ऐश डेम 12 फरवरी को टूट गया था, जिसके बाद डेम में भरी राखड़ किसानों के खेत के साथ ही नाले के माध्यम से सोन नदी तक जा पहुंची थी। पूरे मामले की शिकायत बुद्धसेन राठौर के द्वारा एनजीटी भोपाल में भी की गई थी जिसके बाद 5 जून को सीपीसीबी भोपाल से क्षेत्रीय निदेशक पीएस जगन, वैज्ञानिक अनूप चतुर्वेदी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला खनिज अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल शहडोल के संजीव कुमार मेहरा की उपस्थिति में डेम के टूटने से पर्यावरण क्षति एवं किसानों की फसल नुकसान और खेत में हुए नुकसान का जायजा लिया गया। टीम के द्वारा प्रभावित 16 कृषकों से संपर्क कर उनसे जानकारी ली गई। एनजीटी के निर्देश पर यह जांच कराई जा रही है जिसके बाद जांच रिपोर्ट भोपाल को सौंपी जाएगी। पूर्व में इस मामले को लेकर ताप विद्युत गृह के अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई थी। 5 और 6 जून को पूरे मामले की जांच चलती रही।
Created On :   7 Jun 2022 4:27 PM IST