नौतपा खत्म, बढ़ी गर्मी, अभी हफ्तेभर नहीं राहत

Nautpa is over, heat has increased, not a weeks relief yet
नौतपा खत्म, बढ़ी गर्मी, अभी हफ्तेभर नहीं राहत
सिवनी नौतपा खत्म, बढ़ी गर्मी, अभी हफ्तेभर नहीं राहत

डिजिटल डेस्क, सिवनी । नौतपा भले गुरुवार को खत्म हो गया लेकिन अभी भी गर्मी का सितम खत्म नहीं हुआ है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ। वहीं रात का पारा भी 22.4 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ। हालांकि हल्के बादलों का  डेरा रहा लेकिन बारिश का कहीं से भी समाचार नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम रह सकता है।  मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं रहने के कारण वातावरण में अपेक्षा नमी नहीं है। इस वजह से गर्मी के तेवर अभी अगले चार-पांच दिन तक तीखे ही बने रहेंगे। गर्मी के कारण सुबह से ही गर्म हवाएं लोगों को परेशान करती रहीं।
ये मौसम प्रणालियां हैं सक्रिय
मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के पास ट्रफ  के रूप में बना हुआ है। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर नागालैंड तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ काफ ी कमजोर रहने के कारण उसका विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा है। वातावरण में नमी कम होने से अब तापमान बढऩे लगा है।

Created On :   4 Jun 2022 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story