सोनकच्छ विधानसभा के गांव में अतिवृष्टि से नुकसान पर सज्जन सिंह वर्मा ने किया गांवों का दौरा; मुवावजे की मांग
डिजिटल डेस्क, देवास। अतिवृष्टि के चलते सोनकच्छ विधानसभा के अनेक गांव में रविवार को लहसुन एवं प्याज की फसल को अत्यधिक नुकसान हुआ है इसकी सूचना मिलने पर क्षेत्र के विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कुछ गांव का दौरा कर बताया कि उनकी विधानसभा के गांव घटिया कला पीर पाडल्या मुंडाला दागी इलियास खेड़ी भूतेश्वर किनदूरियां समंस खेड़ी लसूडिया ब्राह्मण आगरी धरण खेड़ी बालोद नाग पचलाना मे नुकसान हुई फसलों को लेकर प्रभावित किसानों से चर्चा की एवं वर्मा ने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से फोन पर चर्चा की उनसे कहा कि शीघ्र ही नुकसान हुई फसल का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए।
सोनकच्छ विधानसभा के कई गांवों में अतिवृष्टि के चलते लहसुन एवं प्याज की फसलों को अत्यधिक नुकसान हुआ है। तुरंत सर्वे कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दो शिवराज!!@ChouhanShivraj @collector_dewas @OfficeOfKNath @INCMP
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) April 30, 2023
इसी के साथ वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष हुई ओलावृष्टि का पैसा भी आज तक किसानों को नहीं मिला है वह भी दिया जाए । साथ ही वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वह अपने आपको किसान का बेटा कहते हैं अगर वह सही मायनों में किसान के बेटे हैं तो किसानों की सुध लें और तत्काल उन्हें नुकसान हुई फसल का मुआवजा दें। साथ ही पिछले वर्ष हुई फसल के नुकसान का भुगतान भी तत्काल करें।
Created On :   1 May 2023 2:14 AM IST