१८ केंद्रों में पांच हजार से अधिक ने दी परीक्षा

More than five thousand took the examination in 18 centers
१८ केंद्रों में पांच हजार से अधिक ने दी परीक्षा
सिवनी १८ केंद्रों में पांच हजार से अधिक ने दी परीक्षा

डिजिटल डेस्क, सिवनी । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 रविवार को आयोजित की गई। जिले के १८ परीक्षा केंद्रों में कुल ७१६८ अभ्यार्थियों में से पहले सत्र में 5177 और दूसरे सत्र में 5147 ने परीक्षा दी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई। इसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित हुई। पहली पाली में सामान्य अध्ययन का पेपर हुआ। वहीं दूसरी पाली में सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर होगा। परीक्षा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे।
हाजियों को पिलाई जाएगी डोज
जिले से हज जाने वाले यात्रियों को आज २० जून को  जिला अस्पताल सिवनी में प्रात: 10 बजे मेनिन्जाइटिस वैक्सीन एवं पल्स पोलियो की डोज पिलाई जाएगी। शफीक पटेल, हाजी कमरूज्जमा, अल्हाज असदउल्ला खान, शाहिद पटेल ने हज यात्रियों से जिला अस्पताल की ओपीडी के बाजू स्थित कक्ष में उपस्थित होकर डोज लेने की गुजारिश की है।

Created On :   20 Jun 2022 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story