- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- ठिठक गया मानसून, उमस कर रही है...
ठिठक गया मानसून, उमस कर रही है परेशान
डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले में बीते एक सप्ताह से मौसम में एक बार फिर गर्माहट का असर देखने को मिलने लगा है। यदि आने वाले एक दो दिनों में बारिश नहीं होती है तो पारा फिर से 40 के पार जाने की संभावना है। बारिश न होने, बादलों और धूप के लगातार रहने के कारण अब रातें भी फिर से गर्म होने लगी हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून के मंगलवार-बुधवार के बाद आगे बढऩे की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सोमवार के बाद से मौसम बदल सकता है। 27 जून को प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा होगी और 28 से पूरे प्रदेश में झमाझम का दौर शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग के इन्हीं पूर्वानुमानों ने लोगों में उम्मीद जगा रखी है। हालांकि आमजन सहित मौसम विज्ञानियों का भी मानना है कि इस साल मानसून ने बहुत परेशान किया है। जून में इतनी कम बरसात पहले कभी नहीं हुई।
ये वैदर सिस्टम हैं सक्रिय
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर छह मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इनके असर से कुछ नमी मिलने के कारण कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। सोमवार को अधिकतम पारा 38.4 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ वहीं रात का पारा भी २१.४ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ है।
पिछले साल के मुकाबले कम बारिश
पहली जून से 27 जून तक जिले के कुल आठ विकासखण्डों में 111.1 औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिसमें विकासखण्ड सिवनी में 120.8 मिमी, कुरई में 69 मिमी, बरघाट में 92 मिमी, केवलारी में 119.2 मिमी, छपारा में 185.5 मिमी, लखनादौन में 99.2 मिमी, धनौरा में 100.3 मिमी तथा घंसौर विकासखण्ड में 103 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में कुल 889 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। विगत 27 जून को कुल 1648.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
Created On :   28 Jun 2022 4:05 PM IST