दूसरे चरण के मतदान में भी महिलाओं से पिछड़ गए पुरुष
डिजिटल डेस्क,सतना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले के नागौद,अमरपाटन और रामनगर ब्लाक के कुल 799 मतदान केंद्रों में 75.05 फीसदी शांतिपूर्ण मतदान किया गया। पहले चरण की तरह दूसरे दौर में भी पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिलाओं में कमाल का उत्साह देखा गया। मतदान में तीनों ब्लाक में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं आगे रहीं। पुरुषों की तुलना में 3.06 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
वोटिंग में नागौद सबसे आगे-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग में 76.02 प्रतिशत मतदान के साथ जिले का नागौद ब्लाक सबसे आगे रहा। जबकि 75.09 फीसदी वोटिंग के साथ अमरपाटन दूसरे और रामनगर ब्लाक 73.09 मतदान के साथ तीसरे नंबर पर रहा।
फैक्ट फाइल-
ब्लाक : 3
पोलिंग बूथ : 799
कुल मतदान: 75.05 प्रतिशत
महिला : 77.04 प्रतिशत
पुरुष : 73.08 प्रतिशत
(पुरुषों के मुकाबले 3.06 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान)
कहां - कितनी वोटिंग
मतदान प्रतिशत में
नागौद ब्लाक
कुल : 76.02
महिला : 76.04
पुरुष : 76.00
अमरपाटन ब्लाक
कुल : 75.09
महिला : 78.01
पुरुष : 73.09
रामनगर ब्लाक
कुल : 73.09
महिला : 77.09
पुरुष : 70.02
Created On :   2 July 2022 6:57 PM IST