कोरोना की तीसरी लहर समाप्त होने तक रोके जाएँ स्थानीय निकाय चुनाव

कोरोना की तीसरी लहर समाप्त होने तक रोके जाएँ स्थानीय निकाय चुनाव



डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कोरोना की तीसरी लहर की समाप्ति तक स्थानीय निकाय चुनाव रोकने की माँग की गई है। याचिका में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है। इस चेतावनी के बाद भी स्थानीय निकाय चुनाव कराए गए तो चुनाव कोरोना के सुपर स्प्रेडर साबित होंगे। याचिका पर जल्द सुनवाई होने की संभावना है।
यह जनहित याचिका नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव ने दायर की है। 15 जुलाई 2021 को राज्य चुनाव आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों को चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने बताया कि 15 सितंबर से 347 नगरीय निकाय और दिसंबर से पंचायतों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। याचिका में कहा गया कि पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम और असम में हुए विधानसभा चुनाव की वजह से कोरोना तेजी से फैला था। दमोह में भी विधानसभा के उपचुनाव के दौरान बड़ी संख्या में कोरोना से मौतें हुई थीं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी उत्तरप्रदेश में काँवड़ यात्रा रोकने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में मप्र में भी कोरोना की तीसरी लहर की समाप्ति तक स्थानीय निकाय के चुनाव रोके जाएँ।

 

Created On :   20 July 2021 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story