जब घर लौटे तो लगा आज ही दिवाली, जानिए -कोरोना फाइटर्स की कहानी- उन्हीं की जुबानी

Know - Story of Corona Fighters returned back to Home
जब घर लौटे तो लगा आज ही दिवाली, जानिए -कोरोना फाइटर्स की कहानी- उन्हीं की जुबानी
जब घर लौटे तो लगा आज ही दिवाली, जानिए -कोरोना फाइटर्स की कहानी- उन्हीं की जुबानी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बेटी ने मुझे हॉस्पिटल में एक चिट्‌ठी भिजवाई,जिसमें लिखा था कि मम्मी आप बहुत अच्छी मम्मी हो। आपने हम बच्चों को कोरोना नहीं होने दिया,साथ ही आप बहुत अच्छी पत्नी भी हो। आप भी उसी कोरोना को महसूस कर रहे हो,जिसको पापा कर रहे हो। बेटी की चिट्‌ठी पढ़कर ही मुझे रोना आया,और गर्व हुआ 13 वर्षीय बच्ची ने इतनी गहरी बात चिट्‌ठी में लिखी। इसके  साथ ही हसबैंड के एक दोस्त जो कोरोना पॉजिटिव था,ने कहा कि भाभी आप दोनो हसबैंड-वाइफ क्रिकेट की पिच पर खड़े हो। जिसमें बैटिंग करने वाला आपका हसबैंड भी घायल है। तो पिच आपको संभालनी है। इस मैच को हर हाल में जीतना ही है। इन सभी बातों ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और मैने खुद को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया। जी हां ये बातें कोरोना के पहले पॉजिटिव मरीज की पत्नी ने बताई। उन्होने यह भी कहा कि कोरोना टेस्ट में जाते वक्त मन की तैयारी करें,कि हम भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते है। यह निगेटिव विचार नहीं,बल्कि हमारे मन को तैयार करना है। साथ यह भी दृढ़निश्चय करें,कि कोरोना से दो हाथ करके हमें भी जीतना है। कोरोना से दो हाथ कर,कोरोना पर विजय पाने वाले चार मरीजो से चर्चा की,तो पढ़िए कोरोना फाइटर्स की कहानी उन्हीं की जुबानी

केस 1-

शासन जो कर रहा है वो हमारे हित के लिए है

हम कंपनी के काम के लिए विदेश गए थे। आने के बाद मुझे सर्दी,खांसी और बुखार जैसे लगा,फिर कोरोना टेस्ट कराया तो 11 मार्च को मैं कोरोना पॉजिटिव निकला। जब कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली, तो मैं डर गया। एक और डर सता रहा कि फैमिली मेम्बर्स को ना हो। मेरी पत्नी कोरोना पॉजिटिव थी। घर के अन्य सदस्य निगेटिव थे। कोरोना के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था,तो डर लग रहा था। लेकिन मेयो में मुझे अच्छा उपचार मिला। इस दौरान मेरी तबीयत भी खराब हुई,जिसके बाद कई सोशल मीडिया पर कई मैसेजेस भी वायरल हुए। अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सेस ने बहुत अच्छे से ख्याल रखा। मुझे सभी से यहीं कहना है कि सरकार जो कर रही है,वो हमारे लिए कर रही है। इसलिए अगर कहीं भी बाहर से आए तो पहले टेस्ट करवाएं। टेस्ट करवाने से डरे नहीं। साथ ही सावधानी और सुरक्षा बरतें। अनावश्यक घर से बाहर ना घूमें। डॉक्टर्स की बताई बातों को फॉलो करें।

Created On :   6 April 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story