निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर दिए निर्देश

Instructions given for fair elections Dr. Rahul Harida
निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर दिए निर्देश
सिवनी निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, सिवनी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के द्वितीय एवं तृतीय चरण में होने वाले जनपद पंचायत क्षेत्र लखनादौन एवं छपारा के ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत सदस्यों तथा जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की जनपदवार बैठक परियोजना कार्यालय सभाकक्ष लखनादौन में आयोजित की गई। बैठक में व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष निर्वाचन व तमाम व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एवं एसपी ने विस्तृत दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। शांतिपूर्ण रूप से मतदान एवं मतगणना सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को सतत् रूप से अपने क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण करने के निर्देश दिए। द्वितीय चरण में ही जनपद पंचायत  घंसौर एवं धनौरा के निर्वाचन तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं एसपी अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक जनपद घंसौर में भी आयोजित की गई, जिसमें विस्तृत दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
 

Created On :   28 Jun 2022 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story