भारतीय तटरक्षक ने गोवा के पास समुद्र में तेजी से सफल चिकित्सा निकासी की!

Indian Coast Guard swiftly carried out successful medical evacuation at sea near Goa!
भारतीय तटरक्षक ने गोवा के पास समुद्र में तेजी से सफल चिकित्सा निकासी की!
भारतीय तटरक्षक ने गोवा के पास समुद्र में तेजी से सफल चिकित्सा निकासी की!

डिजिटल डेस्क | रक्षा मंत्रालय भारतीय तटरक्षक ने गोवा के पास समुद्र में तेजी से सफल चिकित्सा निकासी की| भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने दिनांक 06 जून, 2021 को गोवा के करीब तेज़ी से समुद्र में हवाई सहायता पहुंचाते हुए सफ़लतापूर्वक एक समन्वित चिकित्सा निकासी की। समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (मुंबई) में सुबह 4:30 बजे सूचना मिली कि एक जहाज एमटी ईएलआईएम के कप्तान एक 50 वर्षीय दक्षिण कोरियाई नागरिक को आपातकालीन चिकित्सा सहायता की जरूरत है। गोवा के दक्षिण पश्चिम में लगभग 109 नॉटिकल मील दूर मार्शल आईलैंड फ्लैग वेसल को गोवा की ओर बढ़ने का निर्देश दिया गया, जबकि इधर तटरक्षक जिला मुख्यालय गोवा द्वारा रोगी को सुरक्षित निकालने के लिए तेज़ी से एक अभियान की योजना तैयार की गई ।

आईसीजी जहाज सी-158, 0530 बजे गोवा से रवाना हुआ जिसमें एमटी ईएलआईएम के साथ निरंतर संवाद बनाए रखा गया। रोगी की जल्द सुरक्षित निकासी के लिए कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव (गोवा) से आईसीजी चेतक हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया। मॉनसून की तेज़ हवाओं के बीच हेलीकॉप्टर पोत तक पहुंचा और एयरक्रू डाइवर की मदद से मरीज को एयरलिफ्ट किया। मरीज को सुरक्षित किनारे लाया गया और गोवा के वास्को स्थित एसएमआरसी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Created On :   7 Jun 2021 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story