ज्ञानपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आएं कुल 81 समस्याओ में मौके पर हुआ तीन का निस्तारण
डिजिटल डेस्क,भदोही। जन शिकायतो के त्वरित निस्तारण एवं कार्रवाई के दृष्टिगत जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। ज्ञानपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम आर्यका अखौरी, सीडीओ भानु प्रताप सिंह व एसपी डॉ.अनिल कुमार ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। जिसमें कुल आएं 81 मामलों में से मौके पर तीन मामलों का निस्तारण कर दिया गया। शेष बचे मामलों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश देते हुए दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह केे अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराए। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की बातो को ध्यान से अवश्य सुने तथा शिकायत के निस्तारण के लिए मौके पर जाकर जाॅच करते समय शिकायतकर्ता अथवा वहां पर उपस्थित व्यक्तियो के हस्ताक्षर अवश्य कराएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजस्व संबंधी विवादों में राजस्वकर्मी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जाकर स्थलीय मुआयना करते हुए निस्तारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के निस्तारण मे डिफाल्टर कदापि नही होना चाहिए। प्राप्त संदर्भो का ससमय निस्तारित करते आख्या को पोर्टल पर अपलोड किया जाए। जन सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सभी विभाग के नोडल अधिकारियो को निर्देश दिया कि सप्ताह मे एक बार जन सूचना शिकायत का निस्तारण अवश्य करे। इस अधिकार के तहत मांगी गई सूचना लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी के जाचोपरान्त खण्ड स्तर के अधिकारी द्वारा पुनः परीक्षण कर प्रमाणिक सूचना प्रदान की जाएं।
Created On :   2 July 2022 5:54 PM IST