गुरंदी में लगी भीषण आग, लाखों का परचून खाक

Huge fire in gurundi, millions of groves
गुरंदी में लगी भीषण आग, लाखों का परचून खाक
गुरंदी में लगी भीषण आग, लाखों का परचून खाक


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गलगला स्थित किराना दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंंची दमकल की गडिय़ों ने आग पर काबू पाया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गलगला में महेश कुमार की किराना दुकान है। कोरोना लॉकडाउन 22 मार्च से उसकी दुकान बंद थी। शनिवार की रात 11 बजे के लगभग लगी आग के कारण मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की पांच गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया है। इस अग्रि हादसे में लाखों रुपए का परचून जलकर खाक हो गया। सुरक्षा  को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। आग लगने का कारण शार्ट सर्कित बताया जा रहा है।

Created On :   28 March 2020 11:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story