कैंसर की बीमारी नहीं फिर भी क्लेम नहीं दे रही एचडीएफसी इंश्योरेंस कंपनी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। किसी तरह का लोन लेने पर बैंक के द्वारा ही निजी कंपनियों से बीमा कराया जाता है। यह बीमा उनकी राशि सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। बीमा कंपनी भी बाकायदा परीक्षण के बाद बीमा करती है और बीमार होने पर इलाज में भी लाभ देने का भरोसा देती है, पर जब बीमित की मौत होती है तो बीमा अधिकारी कोई न कोई बीमारी का हवाला देकर नो क्लेम कर देते हैं। मप्र जबलपुर संकल्प होम आदर्श नगर ग्वारीघाट रोड निवासी श्रीमती सिमरनदीप कौर ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति गगनदीप सिंह मरवाह ने एचडीएफसी इंश्योरेंस कंपनी से सुरक्षा जोखिम बीमा कराया था।
पॉलिसी क्रमांक पीपी000182 का प्रीमियम भी बाकायदा एडवांस में जमा था। पॉलिसी के अनुसार मौत होने पर सुरक्षा जोखिम की जो भी राशि है वह बीमा कंपनी के द्वारा दी जाएगी। पति गगनदीप की मौत नवंबर 2022 में कान के इलाज के दौरान विजय नगर स्थित निजी अस्पताल में हो गई। इलाज के दौरान हुई मौत की जानकारी बीमा कंपनी में दी गई तो वहाँ से जल्द पूरा भुगतान करने का वादा किया गया पर अचानक बीमा अधिकारियों ने कहा पॉलिसी धारक को कैंसर था और कैंसर के मरीज का हमारी कंपनी क्लेम नहीं देती है। परिजनों ने सारे दस्तावेज दिए और सारी रिपोर्ट दीं उसके बाद भी बीमा अधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं। पीड़िता का आरोप है कि एलआईसी के द्वारा उन्हें पूरा भुगतान मिल गया पर एचडीएफसी इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी उसके साथ जालसाजी कर रहे हैं। परेशान होकर नाॅमिनी का कहना है कि अब वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाएगी।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   24 April 2023 7:31 PM IST