- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गाजीपुर के आदतन अपराधी को जीआरपी ने...
गाजीपुर के आदतन अपराधी को जीआरपी ने माल सहित दबोचा, भेजा जेल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गाजीपुर उत्तर प्रदेश के आदतन अपराधी को चोरी का माल सहित पकडऩे में जीआरपी को सफलता मिली है। मामला दिसम्बर 2018 का है, जिसमें बनारस से इटारसी की ओर जा रहे रांची एक्सप्रेस के एस-1 के यात्री रोहित वर्मा पिता हरिशंकर वर्मा ने जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जबलपुर स्टेशन आने के पहले चलती ट्रेन में किसी ने उनका बैग पार कर दिया, जिसमें दो मोबाइल, एक लैपटॉप, कपड़े और अन्य सामग्री थी, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए थी। यात्री की रिपोर्ट के आधार पर मोबाइल की सीडीआर तैयार की गई तो उसकी लोकेशन दिल्ली की ओर पता चली। जिसकी जानकारी मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने टीम गठित कर मदन महल चौकी प्रभारी राजेश राज, आरक्षक सुशील सिंह, हरस्वरूप शर्मा और मनोज मिश्रा को जाँच करने और आरोपियों को पकडऩे के लिए भेजा। श्रवण ने बताया कि यात्री का बैग चोरी करने के बाद वे जबलपुर स्टेशन उतरे थे और दूसरी गाड़ी पकड़कर मुंबई चले गए थे।
बनारस और कई शहरों में अनेक मामले चल रहे
जीआरपी मदन महल चौकी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि टीम पहले नोएडा पहुँची और तीन दिन तक आरोपी की तलाश की गई, तब जाकर आगरा निवासी कार्तिक जादौन हाथ आया। उसने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि इस चोरी का मास्टर माइंड गाजीपुर में रहने वाला श्रवण गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता है, जिसे गाजीपुर जाकर हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में श्रवण ने बताया कि यात्री का बैग चोरी करने के बाद वे जबलपुर स्टेशन उतरे थे और दूसरी गाड़ी पकड़कर मुंबई चले गए थे। जीआरपी टीम को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी श्रवण गुप्ता उत्तर प्रदेश का आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ बनारस और कई शहरों में अनेक मामले चल रहे हैं। फिलहाल जीआरपी की टीम दोनों आरोपियों को पकड़कर ट्रेन से जबलपुर ले आई है, जहां उनसे कई मामलों में पूछताछ की जा रही है।
Created On :   30 Aug 2019 12:57 PM IST