- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिसंबर तक बनानी है 6 फ्लोर की...
Jabalpur News: दिसंबर तक बनानी है 6 फ्लोर की बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर का स्लैब ही अब तक पूरा नहीं

- जिला अस्पताल में 44.78 करोड़ की लागत से बन रहा नया भवन, प्रथम तल का कार्य भी जारी, बढ़ेंगे 225 बेड
- जानकारी के अनुसार अनुबंध के अनुसार भवन का कार्य पूरा करने के लिए जुलाई 2024 की डेडलाइन तय की गई थी
- बता दें कि नया भवन बनने के बाद अस्पताल की क्षमता 275 बिस्तरों से बढ़कर 500 बिस्तरों की हाे जाएगी।
Jabalpur News: जिला अस्पताल विक्टोरिया के विस्तार के लिए 44.78 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाले नए भवन का कार्य शुरू हुए 1 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। कार्य को पूरा करने के लिए दिसंबर माह का वक्त तय हुआ है। इस बीच अब तक ग्राउंड फ्लोर के स्लैब का कार्य ही पूरा नहीं हो पाया है। प्रथम तल में भी 40 प्रतिशत स्लैब कार्य हुआ है। इस कार्य में अब तक 9 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च हुए हैं।
जानकारी के अनुसार अनुबंध के अनुसार भवन का कार्य पूरा करने के लिए जुलाई 2024 की डेडलाइन तय की गई थी, लेकिन अस्पताल के पुराने भवनों को तोड़ने और सीटी स्कैन सेंटर को शिफ्ट करने आदि में विलंब के चलते कार्य में देरी हुई। विलंब के बाद अब निर्माण एजेंसी ने 31 दिसंबर 2025 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि नया भवन बनने के बाद अस्पताल की क्षमता 275 बिस्तरों से बढ़कर 500 बिस्तरों की हाे जाएगी।
नए भवन में होंगे 10 वार्ड
जानकारी के अनुसार नए भवन में ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर कुल 6 फ्लोर होंगे, जिसमें तीसरे, चौथे और पांचवें फ्लोर में क्रमश: 60-60 बिस्तर की कैपेसिटी वाले कुल 10 वार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा 8 बिस्तर वाले 4 प्राइवेट वार्ड, 76 सीटर वेटिंग हॉल, चिकित्सक और नर्स ड्यूटी के लिए 2-2 कक्ष भी होंगे।
सुरक्षा के साथ करें कार्य
गत दिवस निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी ने किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि सभी वर्कर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य कराया जाए। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर एसके टंडन, अस्पताल के सहायक प्रबंधक अरुण शाह आदि की मौजूदगी रही।
मिलेंगी ये सुविधाएं
ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी, सोनोग्राफी, एक्सरे, सीटी स्कैन और एमआरआई कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, पंजीयन कक्ष, वेटिंग रूम, दवा वितरण-भंडारण कक्ष, ड्यूटी रूम समेत ऊपर के तलों पर जाने लिए 3 लिफ्ट, 2 सीढ़ियां और एक रैंप।
फर्स्ट फ्लोर पर 16 बिस्तरीय आईसीयू, 14 बिस्तरीय एसआईसीयू, 4 ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस विभाग कक्ष, स्टोर, प्री-पोस्ट कक्ष, स्टाफ रूम, यूटिलिटी रूम समेत अन्य सुविधाएं।
सेकेंड फ्लोर पर कुल 30 बिस्तर क्षमता के 5 वार्ड बनेंगे, 1 वेटिंग हॉल, 2 स्टोर रूम, ऑप्थमालजी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, डयूटी रूम समेत अन्य सुविधाएं।
Created On :   28 April 2025 6:17 PM IST