जनसंवाद विभाग का स्वर्ण महोत्सव : मीडिया जगत के धुरंधरों ने जर्नलिज्म कर रहे स्टूडेट्स को तराशा

Golden Festival of mass communication : Media experts polished to students
जनसंवाद विभाग का स्वर्ण महोत्सव : मीडिया जगत के धुरंधरों ने जर्नलिज्म कर रहे स्टूडेट्स को तराशा
जनसंवाद विभाग का स्वर्ण महोत्सव : मीडिया जगत के धुरंधरों ने जर्नलिज्म कर रहे स्टूडेट्स को तराशा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में मीडिया जगत के धुरंधरों ने स्टूडेंट्स को न सिर्फ तराशा, बलकि उन्हें करियर के लिए बेहतर टिप्स भी दिए। ये मौका था, जनसंवाद विभाग के स्वर्ण महोत्सव का, जिसमें मौजूदा सत्र के अलावा यहां पढ़ चुके कई स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। रविवार को स्टूडेंट्स ने डांस और नाट्य प्रस्तुति दी। जिसके बाद दो दिवसीय स्वर्ण महोत्सव का समापन हुआ। इससे पहले शनिवार को कार्यक्रम का आगाज हुआ था। डिपार्टमेंट से पत्रकारिता कर चुके कई पूर्व छात्र अब देशभर के कई बड़े मीडिया ग्रुप में सेवाएं दे रहे हैं। टीवी 9 जैसे कई मीडिया समूहों को खड़ा करने वाले बतौर चैनल हैड चंद्रमोहन पोपाला भी खास तौर से शामिल हुए, जिन्होंने स्टूडेंट्स से रूबरू होते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मौजूदा स्वरूप के बारे में जानकारी दी।  

Created On :   23 Feb 2020 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story