महिला शिक्षक से 10 लाख की ठगी करने वाले चार आरोपी धराए

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मदद करने के बहाने बदल देते थे एटीएम कार्ड महिला शिक्षक से 10 लाख की ठगी करने वाले चार आरोपी धराए

डिजिटल डेस्क,सिवनी। शहर के टैगोर वार्ड निवासी महिला शिक्षक से एटीएम कार्ड बदलकर दस लाख से अधिक की ठगी करने के मामले में डूंडासिवनी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी राजस्थान और मप्र के रहने वाले हैं। ये इतने शातिर हैं कि एटीएम बूथ में आने वाले लोगों को ही निशाना बनाते थे और मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल देते थे। बाद में अलग-अलग स्थानों से पैसे निकालते थे। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता में एसपी रामजी श्रीवास्तव ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों को जबलपुर से पकड़ा गया है। इस मामले में पूछताछ जारी है। इसमें और भी लोग होने की संभावना है।
ये थी घटना

टैगोर वार्ड निवासी ह्दयेश सूर्यवंशी ने 25 दिसंबर को डूंडासिवनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 नवंबर को बरघाट रोड स्थित बिजली कार्यालय के सामने स्थित एटीएम बूथ से अज्ञात लोगों ने एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद आरोपियों ने 27 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच 10.49 लाख रुपए खाते से निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की थी।

कार से आए ,चार राज्यों से निकाले पैसे

पुलिस के अनुसार तीन आरोपी राजस्थान के धौलपुर निवासी शाहरुख पिता गफ्फूर खान, अजय पिता शिवसिंह और ईशाक पिता नन्हें खान और एक आरोपी जबलपुर के द्वारका नगर निवासी राजा पिता दिनेश चंद्र वर्मा है। चारों लोग सिवनी से कार आए थे। सिवनी शहर के एटीएम में अलग-अलग जगह पर निगरानी बनाए और महिला का कार्ड मिलते ही कार से भाग निकले। उन्होंने मप्र,यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के एटीएम से पैसे निकाले। जिन एटीएम बूथ से पैसे निकाले गए थे वहां के सीसीटीपी फुटेज और सायबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया।

खातों को किया गया सीज

पकड़े गए आरोपियों केे बैंक खातों में 4.50 लाख रुपए थे जिन्हें फ्रीज करवा दिए गए हैं। उनके पास से एक कार, 30 एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल और 8500 रुपए नकद मिले हैं। जब्त एटीएम कार्ड से ही अंदाजा लगाया गया है कि आरोपियों ने कई लोगों को ठगा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। आरोपियों को पकडऩे में डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया, एसआई अर्पित भैरम, एएसआई देवेंद्र जैसवाल, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल, राकेश ठाकुर, आरक्षक अजय बघेल, विनय चौरिया और सैनिक वकील खान शामिल रहे।

ओटीपी बताते ही शिक्षक के खाते से निकले 1.85 लाख

सिवनी. कोतवाली थाना अंतर्गत बालाजी नगर निवासी एक शिक्षक से ऑनलाइन बैंकिंग से 1.85 लाख रुपए की ठगी हो गई।  शिक्षक विजय कुमार केदारे ने बताया कि फर्जी यू नो एप का मैसेज भेजा गया। मैसेज में दी गई लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो उसमें आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी मांगी। जब ओटीपी दिया तो तुरंत मैसेज आया कि बैंक खाते से 1.85 लाख रुपए निकल गए। तब फर्जीवाड़े होने की जानकारी लगी। बैंक में जानकारी ली गई तो पता लगा कि जियो मार्ट के जरिए पैसे निकले हैं। पुलिस ने शिकायत पर मामले को जांच में लिया है। ज्ञात हो कि इसके पहले भी फर्जी तरीके से ओटीपी प्राप्त कर बैंक खातों से पैसे निकालने की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस और बैंक की ओर से कहा जाता रहा है कि अपना पासवर्ड और ओटीपी किसी से शेयर न करें और अपनी पर्सनल जानकारी किसी अंजान व्यक्ति को न दें। 
 

Created On :   9 Feb 2023 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story