एनटीपीसी रिहंद में मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम (MOSS) की स्थापना!

Establishment of Medical Oxygen Supply System (MOSS) at NTPC Rihand!
एनटीपीसी रिहंद में मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम (MOSS) की स्थापना!
एनटीपीसी रिहंद में मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम (MOSS) की स्थापना!

डिजिटल डेस्क | विद्युत मंत्रालय एनटीपीसी रिहंद में मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम (MOSS) की स्थापना| कोविड-19 महामारी के प्रसार को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी रिहंद द्वारा 45 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम (MOSS) की स्थापना रिहंद नगर स्थित धन्वन्तरी अस्पताल में की गयी।

ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक (रिहंद) श्री बालाजी आयंगर द्वारा किया गया। श्री आयंगर ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आ रहे हैं इसलिए एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन ने धन्वन्तरी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम (MOSS) लगाने का निर्णय लिया।

इस ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम के जरिये 12 से 14 रोगियों को एक साथ जीवनदायिनी ऑक्सीजन सपोर्ट मिल सकेगा| इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) के एन रेड्डी, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (टी एस) ए के पपनेजा, सी एम ओ (रिहंद) डॉ. रेनू सक्सेना, अपर महाप्रबंधक (मा० सं०) एस वीडी रवि कुमार, के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Created On :   9 Jun 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story