प्रभारी मंत्री के कहने पर भी जिला पंचायत सीइओ ने मनरेगा के इंजीनियर पर नहीं की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,शहडोल। मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को जनपद सदस्य विक्रम सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को ज्ञापन सौंपा। बताया कि सोहागपुर जनपद में पदस्थ उपयंत्री अंजली सिंह चौहान की शिकायत कई पंचायतों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सीइओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र से कई बार की गई। यहां तक कि प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा मौखिक रुप से उपयंत्री को हटाने के लिए सीइओ जिला पंचायत से कहा गया, परंतु सीइओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि इंजीनियर द्वारा मजदूरों का मूल्यांकन 25 रुपए प्रतिदिन की दर पर किया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि मजदूर काम नहीं कर रहे हैं तो मौके पर खड़े रहकर इंजीनियर को ही काम करवाना चाहिए और पूरे भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। ऐसा न कर मजदूरों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही मनरेगा में काम के बाद मजदूरों को कई हफ्ते से राशि का भुगतान नहीं होने, पीएचई द्वारा बनवाए गए नल-जल योजना का पांच साल बाद भी क्रियाशील नहीं होने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जिन्हे अपर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
Created On :   10 Jan 2023 2:30 PM IST