दैनिक भास्कर का उपक्रम: रियल फ्लॉवर गारलेंड और फ्लॉवर अरेंजमेंट वर्कशॉप 4 को

Dainik bhaskar women club real flower garland and flower arrangement workshop
दैनिक भास्कर का उपक्रम: रियल फ्लॉवर गारलेंड और फ्लॉवर अरेंजमेंट वर्कशॉप 4 को
दैनिक भास्कर का उपक्रम: रियल फ्लॉवर गारलेंड और फ्लॉवर अरेंजमेंट वर्कशॉप 4 को

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  दैनिक भास्कर के वुमन भास्कर क्लब द्वारा "रियल फ्लॉवर गारलेंड और फ्लॉवर अरेंजमेंट वर्कशॉप' (डेमो क्लास) का आयोजन बुधवार, 4 मार्च को दोपहर 1 से 4 बजे तक श्री अग्रसेन भवन गांधीबाग में किया जाएगा। इट्स न्यू ऑलवेज डिजाइनर एन क्रिएटर विथ की फ्लोरल आर्टिस्ट स्वाति गादेवार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्कशॉप में फ्लॉवर सिलेक्शन नॉलेज, रियल फ्लॉवर माला मेकिंग (बेसिक फोल्ड्स), फ्लॉवर अरेंजमेंट (ट्रेडिशनल अरेंजमेंट) और हेयर एसेसरीज (हेयर क्लिप, टियारा) बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही फूलों की माला को प्रिजर्व कैसे करना, फ्लॉवर अरेंजमेंट को 8 दिन तक फ्रेश कैसे रखना आदि बातों की जानकारी भी दी जाएगी।

सीएसई बीई परीक्षा यूनिवर्सिटी स्तर पर हासिल की रैंक
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के झूलेलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ की तीसरे, 5वें और 7वें सेमिस्टर की शीतकालीन-2019 परीक्षा में  विश्वविद्यालय स्तरीय रैंक प्राप्त की है। सीएसई बीई के तीसरे सेमिस्टर में रौनक लालवानी ने दूसरी, किरन आसुदानी ने 11वीं, खुशी साहू ने 12वी रैंक प्राप्त की। 5वें सेमिस्टर में हर्षा मेंडा ने पहली, मुस्कान कुरैशी ने चौथी, खुशबू अहुजा ने 7वी रैंक हासिल की। 7वें सेमिस्टर में प्राची चनना ने 7वीं, सिमरन कौर ने 15वीं और रानी कनौजिया ने 30वीं रैंक हासिल की। इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज को दिया है। चेयरमैन  महेश साधवानी, सचिव वीरेंद्र कुकरेजा, निदेशक तकनीक प्रमोद पांपतवार, निदेशक एचआर, प्रशासन माधवी वैरागड़े, प्राचार्य नरेंद्र बावने आैर उप प्राचार्य डॉ. डी. भौमिक,  विभागाध्यक्ष मोना मूलचंदानी ने सभी फैकल्टी मेंबर के साथ मिल कर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Created On :   2 March 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story