मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, अंतिम दिन करीब 14 हजार 415 महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

Chief Minister Ladli Bahna Yojana, about 14 thousand 415 women got registered on the last day
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, अंतिम दिन करीब 14 हजार 415 महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
अब तक 3.81 लाख आवेदन हुए दर्ज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, अंतिम दिन करीब 14 हजार 415 महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन के अंतिम दिन रविवार को रात 8 बजे तक जिले में 14 हजार 415 महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन दर्ज कराये हैं। इन्हें मिलाकर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगाए जा रहे शिविरों के माध्यम से अभी तक 3 लाख 81 हजार 131 महिलाओं द्वारा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन करने की समय सीमा खत्म होने के बाद एक मई को पोर्टल से डाउनलोड कर आवेदकों की वार्ड और ग्राम पंचायतवार अनन्तिम सूची प्रकाशित की जायेगी और इस पर 1 मई से 15 मई तक आपत्तियाँ प्राप्त की जायेंगी।

आपत्तियाँ पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त की जायेंगी। आपत्तिकर्त्ता स्वयं भी अपनी आपत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कर सकेगा। इसके अतिरिक्त आपत्ति ग्राम पंचायत सचिव और वार्ड प्रभारी को लिखित में भी दी जा सकेगी, जो इसे तीन दिन में पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन पर भी आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी।

जबलपुर शहर में 1 लाख 36 हजार 577 आवेदन   

जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के अनुसार योजना के तहत 25 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, रविवार 30 अप्रैल को  आखिरी दिन रात 8 बजे तक नगर निगम जबलपुर में 1 लाख 36 हजार 577 आवेदन किए गए। इसी प्रकार जनपद पंचायत शहपुरा में 36 हजार 416, जनपद पंचायत जबलपुर में 34 हजार 517, जपं मझौली में 33 हजार 684 सहित अन्य जगह ऑनलाइन एंट्री की गई है। 

Created On :   1 May 2023 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story