- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- उफनती नदी में फंसी कार, ग्रामीणों...
उफनती नदी में फंसी कार, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर निकाला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। बारिश के बीच एन्जॉय के मूड में पुल छोड़ कुलबहरा नदी के पुराने रपटे से कार निकाल रहे युवक बहाव में फंस गए। कार में सवार चार युवक खुद तो बाहर आ गए, लेकिन गाड़ी फंसी रही। बीच रपटे में गाड़ी फंसने और बहाव तेज होने पर ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर टै्रक्टर से टोचन कर कार को बाहर निकाला। कार बाहर आते ही सभी युवक यहां से भाग निकले। बड़ी बात तो यह है कि चांद थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी ही नहीं है।
तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे ने बताया कि छिंदवाड़ा के कार सवार चार युवक शनिवार को बादगांव हनुमान मंदिर जा रहे थे। चंदनगांव से लगी कुलबहरा नदी के रपटे के ऊपर से बह रहे पानी के बहाव से कार निकालने का प्रयास किया। जबकि उन्हें बड़े पुल से नदी पार करना था। पानी के तेज बहाव में कार फंस गई। युवक तो जैसे-तैसे बाहर आ गए, लेकिन कार फंस गई थी। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर कार में रस्सी बांधी और ट्रैक्टर से टोचन कर नदी के तेज बहाव से बाहर निकाला। गाड़ी बाहर आते ही युवक यहां से भाग निकले। इस वजह से उनके नाम सामने नहीं आ सके है। वहीं चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया का कहना है कि इस संबंध में थाने या डायल-100 को कोई सूचना नहीं मिली है।
Created On :   9 Aug 2020 10:34 PM IST