वीडियो कॉल पर आडिशन के बहाने ली गई तस्वीरों से युवक को ब्लैकमेल  

Blackmail to the young man with photos taken on the video call
वीडियो कॉल पर आडिशन के बहाने ली गई तस्वीरों से युवक को ब्लैकमेल  
वीडियो कॉल पर आडिशन के बहाने ली गई तस्वीरों से युवक को ब्लैकमेल  

डिजिटल डेस्क,मुंबई। लाइव ऑडिशन के नाम पर एक उभरते हुए 26 वर्षीय युवक की नग्न तस्वीरें निकाल कर सोशल साइट पर डालने के मामले में पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। पीड़ित युवक के मुताबिक उसे 17 जुलाई 2019 को मोबाइल ऐप आधारित एक वीडियो काल आया था। वीडियो कॉल करने वाले ने युवक से माडलिंग असाइनमेंट के लिए वीडियो कॉल के दौरान उसका आडिशन लेने लगा। उसने युवक से कहा कि  वह अपने कपड़े उतार कर अपने शरीर के अंगों का प्रदर्शन करे। आरोपियों के कहने पर युवक ने एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिए। जिसे आरोपियों ने फोन पर रिकार्ड कर लिया। कुछ समय बाद आरोपियो ने पीड़ित युवक की तस्वीरे उसे व्हाट्सएप पर भेजी और उससे बिटाकाइन में फिरोती मांगी।

पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं और लगातार पैसे की मांग कर रहे हैं। पैसे न देने की स्थिति में सोशल नेटवर्किंग साइट पर फेक अकाउंट बनाकर मेरी सारी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया में डालने की धमकी भी दे रहे हैं। यहीं नहीं आरोपियों ने मेरी नग्न तस्वीरे मेरे कुछ दोस्तों को भी भेजी हैं। कुर्ला  पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवक ने अपने पिता के साथ आकर शिकायत की है। जिसमें उसने अपनी पहचान को गुप्त रखा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले से जुड़े आरोपी काफी चालाक हैं। उन्होंने पकड़े जाने से बचने के लिए पीड़ित को सामान्य वीडियो कॉल करने की बजाय चैटिंग ऐप से कॉल किया था। ताकि उसका कोई रिकार्ड न रहे। फिलहाल जिस नंबर से पीड़ित मॉडल को फोन आया था। हमने उस डेटा बेस्ड नंबर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है।  फिलहाल हम नंबर से जुड़ी जानकारी जुटा रहे है। जरूरत पड़ने पर इस मामले में साइबर पुलिस स्टेशन से भी मदद ली जाएगी। 

Created On :   20 July 2019 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story