इलाज के लिए रखे 2 लाख नकदी सहित 4 लाख की चोरी

अधारताल इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सूने मकान में सेंधमारी इलाज के लिए रखे 2 लाख नकदी सहित 4 लाख की चोरी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर में पत्नी के इलाज के लिए रखे नकदी 2 लाख के अलावा सोने व चाँदी के जेवर सहित करीब 4 लाख का सामान चोरी कर ले गए। जानकारी लगने पर गृहस्वामी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है।
पुलिस के अनुसार इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी सुखचैन हल्दकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह फर्नीचर का काम करते हैं। उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है और उनके इलाज के लिए 2 लाख रुपये जमा करके रखे थे। शनिवार को वे रिश्तेदारी में गये थे। उसके बाद रविवार की दोपहर परिवार के बाकी सदस्य भी घर में ताला लगाकर गये थे। सोमवार की सुबह वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखे नकदी 2 लाख, करीब 4 तोला वजनी सोने के जेवर व 1 किलो चाँदी के जेवर गायब थे। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है।

 

Created On :   16 Aug 2021 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story