रीवा से सतना आकर लूट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना रीवा से सतना आकर लूट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

डिजिटल डेस्क,सतना। दो पहिया वाहनों में पर्स टांगकर पीछे बैठने वाली महिलाओं के पर्स लूटने वाले रीवा के तीन बदमाशों को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से बाइक और नगदी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि बीते 9 अप्रैल को रामपुर बाघेलान से सतना आ रहे गौरव निगम की पत्नी का पर्स कारगिल ढाबा के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट लिया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई।

रीवा रोड समेत आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें बिना नम्बर की बाइक पर कुछ संदिग्ध नजर आए, जिनको चिन्हित कर तलाश शुरू की गई और गुरूवार की दोपहर को रीवा रोड से पकड़ लिया गया। तीनों की पहचान प्रकाश तिवारी पुत्र रावेन्द्र प्रसाद 20 वर्ष, निवासी बांस थाना गढ़ जिला रीवा, मोहम्मद रमजान पुत्र खलील खान 25 वर्ष निवासी बैकुंठपुर और अल्ताफ खान पुत्र अब्दुल हनीफ 22 वर्ष, निवासी खुटेही, जिला रीवा, के रूप में की गई।

तीन वारदातों को दिया अंजाम

पूछताछ करने पर आरोपियों ने कारगिल ढाबा के पास की गई लूट के बाद 13 अप्रैल की दोपहर को तकरीबन 12 बजे स्कूटी पर बेटे गौरव दुबे के साथ कृपालपुर जा रही संध्या दुबे का पर्स डिग्री कॉलेज के पास छीनकर भाग जाने और 17 अप्रैल की रात को लगभग साढ़े 8 बजे सीताराम पेट्रोल पम्प के पास पति अजय सोनी के साथ उतैली स्थित घर जा रही रंजना सोनी का पर्स छीन लेने का भी खुलासा कर दिया। आरोपियों के कब्जे से नगदी के साथ लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त की गई।

नदी में फेंके मोबाइल

दो पहिया वाहनों में पीछे बैठी महिलाओं के पर्स छीनने में माहिर आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए लूट के दौरान हाथ आए मोबाइल फोन टमस नदी में फेंक देने की बात कही, जिस पर फोन की तलाश शुरू कराई गई है। वारदात के दौरान रमजान बाइक चलाता था, जबकि पीछे बैठकर प्रकाश पर्स छीनता था, वहीं अल्ताफ आसपास रहकर पुलिस पर नजर रखने का काम करता था। हालांकि कारगिल ढाबा के पास की गई वारदात में तीनों ही बाइक पर सवार थे। अभी और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
 

Created On :   21 April 2023 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story