फिल्मी स्टाइल में हीरे व सोने के जेवर समेत 12 लाख की चोरी

12 lakhs including diamond and gold jewelery stolen by thief
फिल्मी स्टाइल में हीरे व सोने के जेवर समेत 12 लाख की चोरी
फिल्मी स्टाइल में हीरे व सोने के जेवर समेत 12 लाख की चोरी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। तिलवारा मार्ग पर स्थित कौशल्या होम्स में रहने वाले एलवर्ट दम्पति के सूने फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने फिल्मी स्टाइल में हीरे व सोने के जेवरात एवं दो लाख रुपये नकद पार कर दिये। कुल चोरी 12 लाख की बताई गई है। चोरी के तरीके से लग रहा है कि चोरी किसी जानकार ने की है। चोरों ने फ्लैट के अंदर की सभी आलमारियों को चाबियों से खोला है।  इस संबंध में गौरव एलवर्ट ने जानकारी दी है कि उनके पिता संजय एलवर्ट एवं माँ संध्या एलवर्ट धनवंतरी नगर में स्थित स्कूल चले गए थे। अपरान्ह चार बजे उनके पास फोन आया कि सिलेण्डर की डिलेवरी देनी है जब वे घर पहुँचे तो पता चला कि घर का दरवाजा खुला है। घर के अंदर की आलमारियाँ खुली मिलीं और उनके अंदर से कीमती जेवर गायब थे। जेवरों में हीरे का नेकलेस, ब्रेसलेट, कंगन, ईयर रिंग्स के अलावा  सोने के जेवर भी शामिल हैं। उन्होंने इस मामले में नौकरानी पर शक प्रकट किया है जो कि दो दिनों से छुट्टी पर है। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है।
 

सोता रहा परिवार, चोरों ने घर कर दिया साफ

घमापुर थाना अंतर्गत सरकारी कुआं क्षेत्र में सामने आया, जहां रात के समय एक घर में चोर रात को ऊपरी माले में घुसे और आराम से उन्होंने नकदी और सोने के जेवरात चोरी किए, इस दौरान नीचे के फ्लोर पर सो रहे घर मालिक और परिवार को जरा सी भी चोरों की भनक नहीं लगी। पीड़ित संजय विश्वकर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि घर के नीचे वेल्डिंग की दुकान है और रहने के लिए कुछ कमरे हैं।  बीती रात करीब 12.30 बजे वह नीचे परिवार के साथ सोने चले गए। रात में चोरों ने धावा बोला और घर के ऊपरी हिस्से में घुस गए। चोरों ने ऊपर में कमरों में तलाशी ली और आलमारियों के ताले तोड़कर 20 हजार रुपए नकद, सोने का हार, अन्य जेवर सहित लैपटॉप लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे तक वह सोकर उठे और ऊपर जाने लगे, तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। उन्होंने जाली का स्क्रू खोलकर दरवाजा खोला और जब ऊपर के कमरे में गए, तो पूरे घर का सामान फैला देखकर उनके होश उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   18 July 2019 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story