सीबीएसई दसवीं बोर्ड में लिस्यु आनंद विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र सफल
डिजिटल डेस्क,पन्ना। बीते दिवस 22 जुलाई को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किये गये। नगर की शैक्षणिक संस्था लिस्यु आनंद विद्यालय का कक्षा 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है विद्यालय के प्रबंधक द्वारा परीक्षा परिणाम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में कुल 83छात्र-छात्राये सम्मलित हुई जिनमें प्रथम श्रेणी में 90 प्रतिशत छात्र-छात्रायें उत्तीर्ण हुए है। छात्रा कुमारी आन्या साहू ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 97 प्रतिशत अंको के साथ सुमित जैन को द्वितीय तथा 96 प्रतिशत अंको के साथ दिव्यांशी गुप्ता एवं शिवम गोस्वामी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। विद्यालय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 90 प्रतिशत से अधिक अंक परीक्षा में सम्मलित 15 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने अर्जित किए है। 80 प्रतिशत से अधिक अंक 35 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने, 60 प्रतिशत सें अधिक अंक 76 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने अर्जित किये है। विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों पर प्रबंधक फादर टाजो लियोन सिस्टर रिना जोनस ने समस्त शिक्षको को साधुवाद देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कामना की है।
Created On :   23 July 2022 7:43 PM IST