सम्मान: महाराष्ट्र के सात कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार

महाराष्ट्र के सात कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार
75 वर्ष से अधिक आयु के कलाकार सम्मानित, अभी तक कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं मिला था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को 84 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान किए। विशेष उपलब्धि पुरस्कार देश भर के 75 वर्ष से अधिक आयु के उन कलाकारों को दिया गया, जिन्हे अभी तक कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं मिला है। पुरस्कार पाने वालों में महाराष्ट्र के सात कलाकार शामिल है।

यहां विज्ञान भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार प्राप्त कुल 84 कलाकारों में 70 पुरुष और 14 महिला कलाकार शामिल है। इन पुरस्कारों के तहत ताम्रपत्र और अंगवस्त्र के साथ एक लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर विधि और न्याय (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृति तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी उपस्थित थे।

प्रदेश के यह कलाकार हुए सम्मानित : संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार एक राष्ट्रीय सम्मान है जो संगीत नाटक प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कलाकारों के साथ-साथ शिक्षकों और विद्वानों को दिया जाता है। महाराष्ट्र से प्रदर्शन कला के क्षेत्र की सात विभूतियों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार से नवाजा गया है। इनमें प्रभाकर मांडे (89) को लोक कला, शंकर अभ्यंकर (88) को हिंदुस्तानी वाद्य-सितार, पद्मा र्शमा (84) को कथक, उस्मान अब्दुल करीम खान (82) को हिंदुस्तानी वाद्य-सितार, भिकल्या ढिंढा (80) को लोक संगीत (तारपा), हरिश्चंद्र बोरकर (78) को लोक रंगमंच (तमाशा) और चरण गिरधर चंद (75) को कथक के लिए पुरस्कार दिया गया।

Created On :   16 Sept 2023 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story