राष्ट्रीय व्यवहार में हिंदी का इस्तेमाल देश की उन्नति के लिए जरूरी - डॉ मांडविया

राष्ट्रीय व्यवहार में हिंदी का इस्तेमाल देश की उन्नति के लिए जरूरी - डॉ मांडविया
  • हिंदी को काम में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक
  • राष्ट्रीय व्यवहार में हिंदी का इस्तेमाल देश की उन्नति के लिए जरूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सही बात कही थी कि राष्ट्रीय व्यवहार में हिंदी को काम में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक है। इसके लिए महात्मा गांधी ने जो सपना देखा था, सचमु अगर इस विचार को हम आगे बढ़ा सके तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को पूरा कर सकते हैं।

डॉ मांडविया ने सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा, “आप अपनी क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग करें पर राजभाषा को भी सम्मान दें। सरकारी कामकाज में हम सभी राजभाषा का प्रयोग करें। आइए हम सभी हिंदी को एक ऐसी भाषा के रूप में उपयोग करें जो हमारे राष्ट्रीय चरित्र को आकार देने में हमारी मदद करे”। उन्होंने कहा कि राजभाषा सलाहकार समिति की बैठक निरंतर होनी चाहिए। साथ ही हम यह भी संकल्प लें कि हम सभी राजभाषा का प्रयोग करें और इसको बढ़ावा दें। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती पवार ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का कथन साझा किया कि जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता।

Created On :   3 July 2023 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story