चुनाव आयोग: अब तक 45.1 करोड़ ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल, 66.95 प्रतिशत हुआ मतदान
- शुरूआती चार चरणों का आंकड़ा
- 66.95 प्रतिशत हुआ मतदान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लोकसभा के अब तक हुए चार चरणों में कुल मतदान 66.95 प्रतिशत दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के मुताबिक लगभग 97 करोड़ पंंजीकृत मतदाताओं में से 45.1 करोड़ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में 23 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की कुल 379 सीटों पर मतदान हुआ है। 13 मई को हुए चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ,
जो 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अधिक है। तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत और पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने देश के मतदाताओं से अपील की है कि आगामी चरणों में वे बड़ी संख्या में बाहर निकलें और मतदान करें।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आयोग का दृढ़ विश्वास है कि साझेदारी और सहयोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अनिवार्य स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में मतदान भारतीय मतदाताओं की ओर से दुनिया को भारतीय लोकतंत्र की ताकत के बारे में एक संदेश होगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर भारी संख्या में मतदान करें, क्योंकि मतदान दिवस कोई छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि गौरव का दिन है।
Created On :   16 May 2024 9:38 PM IST