देश में साइलेंट रेलवे प्लेटफॉर्म बनाने का विचार नहीं - वैष्णव
- सीएसटी सहित महाराष्ट्र के तीन स्टेशन हैं गोल्ड प्रमाणन
- देश में साइलेंट रेलवे प्लेटफॉर्म बनाने का विचार नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिना ध्वनि घोषणा वाले (साइलेंट) विमानपत्तनों की तर्ज पर साइलेंट रेल प्लेटफॉर्मों के विकास की संभावना को खारिज किया है। उन्होंने बुधवार को लोकसभा में कहा कि रेल उद्घोषणा यात्री सुविधाओं का एक महत्वपूर्ण भाग है। इसलिए इस समय रेल उद्घोषणा की जा रही है। भाजपा सांसद डॉ प्रीतम मुंडे के सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि सरकार की कोशिश ज्यादा-से-ज्यादा रेलवे स्टेशनों को हरित प्रमाणन यानी ग्रीन सर्टिफिकेशन स्टेशन बनाना है। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल में अब तक कुल 39 रेलवे स्टेशनों ने हरित प्रमाणन प्राप्त किया है, जिसमें 10 को प्लेटिनम और 13 स्टेशन को गोल्ड मिला है। महाराष्ट्र के तीन रेलवे स्टेशनों छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), मुंबई सेंट्रल स्टेशन (एमएमसीटी) और सोलापुर स्टेशन (एसयूआर) को गोल्ड स्टेशन का रूतबा मिला है। रेलवे स्टेशन के हरित प्रमाणन में ऊर्जा संरक्षण उपाय, नवीकरणनीय ऊर्जा का उपयोग, ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, सामग्री संरक्षण एवं पुनर्चक्रण और दीर्घकालिक लक्ष्यों को पाने के लिए संसाधन खपत में महत्वपूर्ण कमी के वर्तमान अवसर जैसे पर्यावरण पर सीधा असर डालने वाले मापदंडों का मूल्यांकन को कवर करता है।
Created On :   26 July 2023 6:59 PM IST